डॉल्बी सिनेमा आज की तारीख में दुनिया के सबसे प्रीमियम और इमर्सिव थिएटर अनुभवों में से एक माना जाता है, और अब यह भारत में भी शुरू हो चुका है। अगर आप हाई-कॉन्ट्रास्ट पिक्चर, धमाकेदार सराउंड साउंड और लग्जरी सीटिंग के साथ फिल्म देखना चाहते हैं, तो डॉल्बी सिनेमा आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है।
Dolby Cinema क्या है?
डॉल्बी सिनेमा एक प्रीमियम थिएटर फॉर्मेट है जिसमें Dolby Vision वीडियो टेक्नोलॉजी और Dolby Atmos ऑडियो सिस्टम मिलकर अल्ट्रा-इमर्सिव मूवी एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें ड्यूल 4K लेज़र प्रोजेक्शन, बेहद गहरे ब्लैक लेवल, हाई ब्राइटनेस और वाइड कलर गैमट मिलता है, जिससे फ्रेम का हर डिटेल और कॉन्ट्रास्ट सामान्य थिएटर से कई गुना बेहतर दिखता है।
डॉल्बी एटमॉस के जरिए साउंड सिर्फ चारों तरफ नहीं, बल्कि सिर के ऊपर और सटीक पॉज़िशन से आता महसूस होता है, जिससे बैकग्राउंड म्यूज़िक, डायलॉग और इफेक्ट्स अलग‑अलग लेयर में साफ सुनाई देते हैं। कई डॉल्बी सिनेमा हॉल्स में रिक्लाइनर या प्रीमियम सीटिंग, दीवार से दीवार तक फैला स्क्रीन और डार्क इंटीरियर डिज़ाइन मिलकर “कंसन्ट्रेटेड” सिनेमा का एहसास कराते हैं।
भारत में Dolby Cinema कहाँ उपलब्ध है?
भारत का पहला Dolby Cinema पुणे के सिटी प्राइड मल्टीप्लेक्स, खराड़ी में शुरू हुआ है, जो 4 जुलाई 2025 से आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया। यह हॉल करीब 300+ सीटों के साथ पूरी तरह डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के लिए डिज़ाइन किया गया है, और इसकी टिकट बुकिंग ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
डॉल्बी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सिटी प्राइड, खराड़ी, पुणे भारत में डॉल्बी सिनेमा का डेब्यू लोकेशन है, जिससे भारत अब लंदन, टोक्यो और न्यूयॉर्क जैसी शहरों की उस ग्लोबल लिस्ट में शामिल हो चुका है जहाँ यह फॉर्मेट पहले से चल रहा है। कंटेंट के मामले में भी डॉल्बी की लाइब्रेरी मज़बूत है, जहाँ सैकड़ों इंटरनेशनल और रीज़नल फिल्में Dolby Vision + Dolby Atmos फॉर्मेट में रिलीज़ या अनाउंस हो चुकी हैं।
भारत में आने वाले Dolby Cinema थिएटर
डॉल्बी लेबोरेटरीज़ ने कन्फर्म किया है कि भारत में कुल छह डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन का फर्स्ट फेज लॉन्च होगा। इनमें से पहला सिटी प्राइड, खराड़ी, पुणे में ओपन हो चुका है, जबकि बाकी पाँच लोकेशन निम्नलिखित हैं:
- Allu Cineplex, हैदराबाद – साउथ इंडिया के बड़े मार्केट के लिए पहला डॉल्बी सिनेमा, जहाँ तेलुगू और पैन‑इंडिया फिल्में प्रीमियम फॉर्मेट में दिखाई जाएँगी।
- AMB Cinemas, बेंगलुरु – टेक और मेट्रो ऑडियंस के लिए हाई‑एंड डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन्स की योजना, जिसमें लग्जरी सीटिंग और डॉल्बी विजन/एटमॉस सेटअप होगा।
- LA Cinemas, त्रिची – तमिलनाडु रिजन के लिए प्रीमियम विकल्प, जहाँ कोलिवुड और पैन‑इंडिया रिलीज़ इस फॉर्मेट में आ सकती हैं।
- EVM Cinemas, कोच्चि – केरल मार्केट के लिए डॉल्बी सिनेमा की एंट्री, मलयालम और मल्टी‑लैंग्वेज कंटेंट के साथ।
- G Cineplex, ऊलीक्कल (केरल) – टियर‑2/टियर‑3 ऑडियंस तक प्रीमियम टेक्नोलॉजी पहुँचाने की दिशा में एक अनोखा कदम।
इन लोकेशन्स में स्क्रीन के ओपनिंग डेट्स 2025–26 के बीच अलग‑अलग फेज़ में प्लान की गई हैं, और लोकल सिनेमा चेन समय‑समय पर अपने सोशल मीडिया और बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट देती रहेंगी।
Dolby Cinema vs IMAX: क्या अंतर है?
IMAX और Dolby Cinema दोनों प्रीमियम बड़े‑फॉर्मेट थिएटर हैं, लेकिन दोनों की फिलॉसफी और टेक्नोलॉजी का फोकस अलग है। IMAX आम तौर पर बहुत बड़े, ऊँचे और कभी‑कभी कर्व्ड स्क्रीन पर फोकस करता है, जबकि Dolby Cinema स्क्रीन साइज से ज़्यादा इमेज कॉन्ट्रास्ट, कलर और साउंड की क्वॉलिटी पर ज़ोर देता है।
Dolby Cinema में Dolby Vision HDR मिलता है, जो स्टैंडर्ड प्रोजेक्शन की तुलना में कई गुना ज्यादा कॉन्ट्रास्ट रेशियो, डीपर ब्लैक्स और ब्राइटर हाइलाइट्स देता है, जबकि IMAX कई वर्ज़न में 4K/6K लेज़र या DMR‑रीमास्टर्ड कंटेंट के साथ हाई रिज़ॉल्यूशन और बड़ी स्क्रीन का फायदा देता है। साउंड की बात करें तो Dolby Atmos आम तौर पर ज़्यादा डिटेल्ड और 3D‑ओरिएंटेड माना जाता है, जबकि IMAX का खुद का ट्यून किया हुआ साउंड सिस्टम ज़्यादा “फ्रंट‑फेसिंग पावरफुल” इम्पैक्ट क्रिएट करता है।
किस फॉर्मेट में फिल्म देखनी चाहिए?
अगर आप कलर, कॉन्ट्रास्ट, डार्क सीन्स और डिटेल के दीवाने हैं, और साथ में सीटिंग कम्फर्ट भी आपके लिए अहम है, तो Dolby Cinema आपके लिए बेहतरीन चॉइस हो सकता है। वहीं अगर किसी फिल्म को IMAX कैमरा या IMAX‑फ्रेंडली फॉर्मेट में शूट किया गया है और उसमें बहुत बड़े पैमाने के विजुअल्स हैं (स्पेस, वॉर, नेचर, एक्शन), तो IMAX की बड़ी स्क्रीन और हाइट आपको ज़्यादा इम्पैक्ट दे सकती है।
भारत में फिलहाल Dolby Cinema की लोकेशन सीमित हैं, जबकि IMAX पहले से ही कई बड़े शहरों में मौजूद है, इसलिए आपके शहर में उपलब्धता भी एक बड़ा फैक्टर होगी। अगर आप पुणे या आने वाले Dolby Cinema शहरों में रहते हैं, तो कम से कम एक बार इस फॉर्मेट में अपनी फेवरेट बिग‑स्केल फिल्म ज़रूर ट्राय कर सकते हैं।

